समाज के सभी वर्गों की सहभागिता होगी सुनिश्चित- डाॅ. सोलंकी, राज्यसभा सांसद
◆केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल जी ने बैठक में कहा- भव्य रूप में मनाया जायेगा बड़वानी गौरव दिवस ◆ आकर्षक लाइटिंग लगेगी, दीप प्रज्जवलित होंगे, गीत-संगीत-काव्य की त्रिवेणी बहेगी

बड़वानी : बड़वानी गौरव महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से करेंगे। हमने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी से भी उत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है और उन्होंने आने की सहमति भी दी है। जिले के स्थापना दिवस पर सभी के सहयोग से ऐसा आयोजन करेंगे, जैसा पहले नहीं हुआ है। ये बातें प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने सोमवार को शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के सभागृह में बड़वानी गौरव दिवस के आयोजन की रूपरेखा को तय करने के लिए हुई वृहद बैठक में कहीं। इस बैठक में जनप्रतिनिधिगण, राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिकगण, पत्रकारगण सम्मिलित हुए।
बैठक में राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। जल संरक्षण तथा पौधारोपण को सम्मिलित किया जाए। उत्सव प्रत्येक गांव तक पहुंचे और जिले के सभी नागरिक खुशियां मनाएं। निमाड़ी भजन, मांदल वादन, ढोल वादन की प्रतियोगिताएं हों। निमाड़ी तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किये जाएं। युवाओं की सहभागिता के लिए निबंध एवं बड़वानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं रखी जाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी ने कहा कि जिले की स्थापना को पच्चीस वर्ष हो रहे हैं। इस अवसर पर पच्चीस साल, पच्चीस इवंेट्स का आयोजन किया जाए। नर्मदा पूजन, निमाड़ी लोकगीत, कलगी तुर्रा, काठी, मोर नृत्य रखे जाएं।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह एक यादगार आयोजन होना चाहिए। काॅलेज ग्राउंड पर मुख्य कार्यक्रम होगा। आकर्षक लाइटिंग से साजसज्जा की जाएगी। पिछले ढाई दशक में जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं, उनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। फूड झोन भी रहेगा, जिसमें जिले के प्रमुख व्यंजनों को रखा जाएगा। कृषि, व्यापार-व्यवसाय आदि से जुड़ी उपलब्धियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें ट्राइबल कल्चर और निमाड़ की संस्कृति को दर्शाती हुई प्रस्तुतियां होंगी।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि राजघाट पर सांस्कृतिक आयोजन रखे जाएं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार डामोर, अपर कलेक्टर सुश्री शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डुडवे, पूर्व कुलपति डाॅ. शिवनारायण यादव, प्राचार्य डाॅ. एन एल गुप्ता, प्राचार्य डाॅ. पी. गौतम, श्री दीपक शर्मा, श्री संजय यादव, श्री शिवम कुमावत, श्री शैलेश बैरागी, सुश्री संगीता सोनी, सुश्री सुनिता, श्री राजेश पंवार, श्री सुनील शर्मा, पाटी तहसीलदार सुश्री आशा परमार, श्री सचिन पुरोहित, डाॅ. आर. एस. मुझाल्दा, श्री सुनिल कुमार जैन, श्री रोहित यादव, श्री विपुल व्यास, श्री अब्दुल रहीम तिगाले, सुश्री सलुजा, श्री प्रकाश जोशी, श्रीराम यादव, श्री जगदीश जमादारी, श्री जितेंद्र सोनी, श्री मनीष गुप्ता ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की। संचालन डाॅ. मधुसूदन चौबे ने किया एवं आभार एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने व्यक्त किया।

Subscribe to my channel


