इंजी. गिर्राज दुल्हारा बने ओबीसी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष

विशेष खबर : अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के पूर्व शिवपुरी जिलाध्यक्ष को ओबीसी महासभा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा एक पत्र के माध्यम से बताया है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी के इंजी गिर्राज सिंह धाकड़ “दुल्हारा” को ओबीसी महासभा का मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
आपको बता दें कि इंजी. गिर्राज सिंह दुल्हारा लम्बे समय से ओबीसी महासभा में कार्य कर रहे हैं और लगातार ओबीसी समाज के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं । इससे पूर्व वे ओबीसी महासभा में शिवपुरी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे थे, बीते साल मध्यप्रदेश में हुए सत्ता के उलट फेर के बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर 2चुनाव लड़ने के कारण जिलाध्यक्ष पद से स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया था लेकिन संगठन ने उनकी कार्यशैली, ओबीसी समाज के प्रति समर्पण और उनकी कर्मठता पर विश्वास कर एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें मध्यप्रदेश ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है । इंजी गिर्राज सिंह दुल्हारा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है और ओबीसी वर्ग सहित तमाम संगठनों, इष्टजनों और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

Subscribe to my channel


