ताजा ख़बरें
रामनिवास रावत बनेंगे मंत्री ? भाजपा में सैद्धांतिक सहमति..

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से छः बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत अब प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री बनेंगे , मानसून सत्र के बाद रामनिवास रावत का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई है। आपको बता दें कि अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं न कहीं भाजपा और रामनिवास रावत के बीच मंत्री पद की डील हुई है। अभी तक रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन खबर है कि वे मानसून सत्र के दौरान स्तीफा देंगे और मंत्री बनाएंगे जायेंगे साथ ही उपचुनाव की भी तारीखों का पता चल जाएगा।

Subscribe to my channel



