एएचए ग्वालियर ने किया किया “कल्याण के आयाम: शारीरिक कल्याण” सत्र का आयोजन
किशोरों और उनके अभिभावकों के बीच शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित रहा कार्यक्रम

ग्वालियर : युवा कल्याण कार्यक्रम एएचए, ग्वालियर , किशोर स्वास्थ्य अकादमी ग्वालियर ने 18 मार्च को कमला राजा अस्पताल ग्वालियर में युवा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत “कल्याण के आयाम: शारीरिक कल्याण” पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम में एएचए की कोषाध्यक्ष डॉ. संध्या आहूजा ने अतिथि वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रो. अजय गौर और प्रो. सुनीता के. प्रसाद द्वारा निर्देशित इस सत्र में किशोरों और उनके अभिभावकों के बीच शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन मे बताया कि युवाओं को कैसे अपने शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देना है , अन्य विषयों में स्वास्थ्य आदतें, जीवनशैली विकल्प और समग्र कल्याण शामिल थे, इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ सम्मानित डॉ. घनश्याम दास, डॉ. योगेन्द्र सिंह वर्मा , डॉ. रवि अंबे, डॉ. नीतू अग्रवाल, डॉ. सात्विक बंसल, डॉ. सतेंद्र राजपूत, डॉ. ऋचा अंबे और डॉ. विनीत चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को खूब सराहा गया, जिसमें ओपीडी और आईपीडी दोनों उपस्थित लोग शामिल हुए। डॉ. प्रतिभा धीर (अध्यक्ष, एएचए), डॉ. अवधेश वर्मा (सचिव, एएचए) और डॉ. संध्या आहूजा (कोषाध्यक्ष, एएचए) के नेतृत्व में आयोजन टीम ने इसकी सफलता सुनिश्चित की।


Subscribe to my channel



