रविवार को मुख्यमंत्री, तोमर ,सिंधिया करेंगे ग्वालियर में निजी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

रविवार 22 मई को ग्वालियर शहर में वीआईपी मूमेंट रहेगा क्योंकि इस दिन शहर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान सहित केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर रहेंगे ।
वे रविवार को ग्वालियर शहर के ग्राम खुरेरी स्थित मेडिकल कॉलेजों का भूमि पूजन करेंगे जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना शिवराज सिंह चौहान शहर में देवराज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस का भूमिपूजन करेंगे । यह कॉलेज ग्वालियर का पहला मेडिकल कॉलेज होगा ।
आज होटल क्लार्क इन सूट में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था की सचिव डॉ सलोनी सिंह धाकड़ और कोषाध्यक्ष साक्षी सिंह किरार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेडिकल कॉलेज सर्व सुविधा युक्त होगा । प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के मरीजों को विश्व स्तरीय चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने की कार्य योजना है ।

Subscribe to my channel



