डंडे से पीटकर कुत्ते को जान से मारा, एनजीओ ने दर्ज कराई एफआईआर

ग्वालियर : संस्था के अनुसार 30मई 2022 की दरमियानी रात लगभग 9 बजे हमारे पास सूचना आई कि मातादीन गुर्जर निवासी गोल पहाड़िया जो कि पेशे से एक शासकीय शिक्षक है, इसने अपनी गली में रहने वाले एक आवारा स्वान को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला । इसकी सूचना हमें स्थानीय लोगों ने दी जब जाकर हमने वहां स्थानीय निवासियों से बातचीत करी तो निवासियों ने बताया कि उन्होंने स्वान को मारने से मातादीन गुर्जर को रोका तो मातादीन गुर्जर ने अपने घर से बंदूक लाकर सबको डराने की कोशिश करी , इसके बाद हम संबंधित थाना जो कि जनक गंज लगता है वहां गए और उक्त घटना की जानकारी ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को दी और साथ ही आवेदन दिया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत कारवाही की जाए जिस में आकाश बंसल सिद्धि मानव सेवा समिति की मदद से इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए थाना जनक गंज में आवेदन दिया है । मातादीन गुर्जर जो कि पेशे से एक शासकीय स्कूल में शिक्षक है ऐसे व्यक्ति से क्या अपेक्षा की जा सकती है एक शिक्षक होकर एक बेजुबान जानवर को डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दे वह बच्चों को क्या शिक्षा देगा ऐसे व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज को एक मैसेज जाए कि जीव जंतुओं का अधिकार इस धरती पर उतना ही है जितना की मानव का ।


Subscribe to my channel



