सिंधियाई नेता भाजपा का माहौल खराब कर रहे हैं, सांसद ने नड्डा को लिखी चिट्ठी

साल 2019 का लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नया इतिहास लिखकर गया, एक तो ये कि 29 लोकसभा सीटों में से केवल छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के हाथ लगी तो वहीं सिंधिया परिवार के मुखिया को अपने ही सिप सलाहकार डॉ के पी यादव से एक बड़े अंतर से चुनाव में हार मिली जो कि भारतीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गई थी ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही भाजपा में शामिल हो गए हों लेकिन उनको हराने वाले डॉ यादव के साथ दल मिलने के बावजूद भी दिल मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद कृष्णपाल सिंह यादव ने लेटर बम फोड़ा है। उन्होंने उपेक्षा और साइडलाइन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दर्द बयां किया है। उन्होंने नड्डा को चिट्ठी लिखी है, जिसमें बताया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पार्टी का माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर गुटबाजी और भेदभाव करने का आरोप लगाया। यह चिट्ठी सार्वजनिक होने के बाद पार्टी में गुटबाजी का मामला गरमा गया है।
सांसद यादव ने चिट्टी में लिखा है कि सिंधिया समर्थकों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मेरी और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। उन्हें कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता। प्रोटोकॉल के अनुसार उद्घाटन, लोकार्पण कार्यक्रम की शिलापटि्टका पर भी जगह नहीं दी जा रही। कई ऐसे काम होते हैं, जिन्हें उनके प्रयासों से मंजूरी मिली है।
लगातार क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों और भूमिपूजन, लोकार्पण समारोह में उपेक्षा होती देखकर जीतने वाले यादव ने अपने दिल की कसक को पार्टी के सामने रखा है और यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए, ताकि भविष्य में अच्छे रिजल्ट मिल सकें। केंद्रीय संगठन को भी चेताया है कि इस समस्या को जल्द सुलझाया नहीं गया, तो पार्टी निष्ठा खत्म होकर व्यक्तिनिष्ठा बढ़ जाएगी। इसकी भरपाई में दशकों लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम पूर्ण स्थिति बनने से गुटबाजी होने लगी है। इससे अन्य दलों को पनपने का अवसर मिलता है।


Subscribe to my channel



