निर्दलीय तय करेंगे अध्यक्ष कौन, पोहरी में राजकुमारी प्रबल दावेदार

शिवपुरी ( इंजी. वीरबल सिंह ) : नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण की मतगणना आज हो गई है और सभी नगर निगम, नगर परिषद के लिए पार्षद और महापौर पद के उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला हो चुका है । शिवपुरी जिले की पोहरी नगर परिषद में इस बार पहली दफा नगरीय निकाय चुनाव हुए हैं और यहां भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से भी पिछड़ गई है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार इन सबसे आगे बाजी मार चुके हैं । पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का विधायक है और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री भी है, बावजूद इसके भाजपा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है ।
नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 10 का चुनाव हाईप्रोफाइल माना जा रहा था । इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ ने विजयश्री हासिल की है । यह वार्ड हाई प्रोफाइल इसलिए भी माना जा रहा था क्योंकि भाजपा की ओर से इस वार्ड में अधिकृत प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन थे और निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमारी धाकड़ भाजपा से बगावत कर चुनावी मैदान में थे । टिकट ना मिलने के बाद राजकुमारी धाकड़ ने भाजपा से बगावत कर ली और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में आ गई । राजकुमारी धाकड़ भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता मानी जाती है, उनको पार्टी में बीते दिनों ही महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया था और भी पार्टी से लगातार टिकट की मांग भी कर रही थी लेकिन पार्टी में जब उनका टिकट कटा तो वे पार्टी से बगावत कर बैठे ।
क्यों है प्रबल दावेदार :
नगर परिषद पोहरी के परिणाम आने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए गुणा भाग शुरू हो गए हैं । यहां अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि सबसे अधिक जीतने वाले पार्षदों की संख्या निर्दलीय उम्मीदवार ही हैं भाजपा सबसे पीछे है । यही कारण है कि यहां निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ जो जोड़ तोड़ कर लेगा वही अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होगा । सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी कम सीटें पाने के बाद राजकुमारी धाकड़ को अपने साथ लेकर अध्यक्ष बना सकती है । राजकुमारी धाकड़ को राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ का समर्थक माना जाता है और यह स्थिति तब और साफ हो गई जीत के बाद खुद राजकुमारी धाकड़ और उनके पति शैलेंद्र सिंह धाकड़ अपने समर्थकों के साथ राज्य मंत्री के निवास पर आशीर्वाद लेने जा पहुंचे । अध्यक्ष की कुर्सी के लिए कांग्रेस भी पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धाकड़ चकराना की जीत हुई है । चकराना परिवार लंबे समय से राजनीति सक्रिय है और यही एक कारण है कि जोड़-तोड़ की राजनीति में चकराना परिवार माहिर खिलाड़ी माना जाता है, इसीलिए कांग्रेस का अध्यक्ष भी बन सकता है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता ,लेकिन बिना निर्दलीय उम्मीदवारों के कांग्रेस अध्यक्ष भी बन पाना मुश्किल है । जोड़-तोड़ की राजनीति में पार्षदों के पाला बदलने से दलबदल का नियम लागू नहीं होता, यही कारण है कि किसी भी दल का पार्षद किसी अन्य दल में शामिल हो सकता है और अध्यक्ष पद के लिए अपना समर्थन दे सकता है ।

Subscribe to my channel



