टिकिट न मिलने पर भाजपा और कांग्रेस में बगावत शुरू, निर्दलीय मैदान में

राजनीतिक : : मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के ऐलान के बाद अब दोनों पार्टियों ने सभी निकायों के लिए टिकट का बंटवारा कर दिया है । ऐसे में अब दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस में बागावत भी नजर आने लगे हैं । दोनों ही पार्टियों के कई नेता बागी होकर निर्दलीय सा किसी अन्य पार्टी से पर्चा दाखिल कर रहे हैं । कटनी में भी कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है ।
टिकिट नहीं मिलने से नाराज नेता
बताया जा रहा है पार्टी में लंबे समय से काम करने वाले कार्यकर्ता अब अपनी ही पार्टी से नाराज हैं । नाराजगी का कारण है कि उन पर पार्टी ने भरोसा नहीं जताया है । जब कि वो पार्टी के कई सालों से सदस्य है।. बीजेपी के कई पदाधिकारी टिकट मांग रहे थे पर उन्हें नहीं मिली । जिस कारण उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है ।
भाजपा और कांग्रेस दोनों के पदाधिकारियों ने भरा निर्दलीय नामांकन
ऐसा नहीं है कि बगावत करने वाले केवल भारतीय जनता पार्टी में ही शामिल है बल्कि भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही बागियों की संख्या बढ़ गई है हर एक नगर पंचायत में सभी दलों में बगावत देखने को मिल रही है कोई निर्दलीय ताल ठोक रहा है तो कोई भितरघात करने का मन बना कर घर बैठा हुआ है इतना ही नहीं कई दावेदारों ने तो पाला बदलकर दूसरे दल में जाकर टिकट पा लिया है , जो लोग लंबे समय से अपनी राजनीतिक बिसात बिछा रहे थे और उन्हें पार्टी से उम्मीद थी कि उन्हें पार्षद के लिए टिकट दिया जाएगा पर पार्टी की ओर से उन्हें निराशा ही हाथ लगी । नाराज होकर दावेदारों ने निर्दलीय पार्षद का नामांकन भर दिया है । उनका कहना है कि वो अब वो चुनाव लड़ेंगे और अपना नाम वापस नही लेंगे . उनका उद्देश्य है कि वो नगर परिषद के खस्ताहाल व्यवस्था को बेहतर करेंगे ।

Subscribe to my channel



