मिशन उम्मीद में लापरवाही बरतने वालो पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर

बड़वानी : मिशन उम्मीद जिले की एक अनूठी योजना है, इस योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी – कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी । इस योजना में स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव हेतु महिला को लाने वाले प्रेरक को नियमानुसार राशि का भुगतान तुरन्त किया जाये । ऐसा नहीं करने वाले बीएमओ के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही । इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मिशन उम्मीद में प्रेरक को समय पर राशि का भुगतान किया जाये । जिससे प्रेरित होकर, प्रेरक गर्भवती महिला को पहाड़ी से उतारकर स्टेªचर के माध्यम से अस्पताल ला सके ।
सेमलेट में कार्य करने वाली एएनएम को दी जायेगी रेड़क्रास से प्रोत्साहन राशि
समय सीमा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सिंगारे ने बताया कि मिशन उम्मीद के अंतर्गत आकांक्षी जिले के विकासखण्ड पाटी में सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रसव हो रहे है। परन्तु सेमलेट में पदस्थ एएनएम के प्रसूति अवकाश पर जाने से उक्त केन्द्र पर प्रसव नहीं हो रहे है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जिले की कोई एएनएम अगर सेमलेट के स्वास्थ्य केन्द्र पर निवास और अपनी सेवाऐं देगी तो उन्हें रेडक्रास सोसायटी से 5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रथक से दी जायेगी ।
सीएम राईज स्कूल में निकाली जाये लाटरी
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम राईज स्कूल सजवानी में आये आवेदनो की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि स्कूल में निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन आने पर लाटरी निकाली जाये एवं इस कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाये। लाटरी के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में उक्त कार्य करवायेंगे।


Subscribe to my channel



