मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान से बड़वानी जिला हो रहा है हरा भरा

बड़वानी : वैचारिक निश्चय से ही हम संकल्प सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं। इसी संकल्प के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी प्रतिदिन एक पौधा रोपने का सतत् अभियान चला रहे हैं। चाहे जितनी व्यस्तता हो उनके द्वारा एक पौधा प्रतिदिन अवश्य रोपा जाता है। इसी अभियान को उन्होंने आम जनों के लिए भी संकल्प से पर्यावरण सिद्धि के रूप में अंकुर अभियान का स्वरूप दिया है। मुख्यमंत्री जी का अंकुर अभियान ऐसे समय में लोगों के लिए पर्यावरण संरक्षण की सोच लेकर आया जब कोरोना त्रासदी के कारण लोगों के मन में ऑक्सीजन की प्रति प्रबलता से चिंता की लकीर स्पष्ट दिखाई दे रही थी। ऐसे में जब मुख्यमंत्री जी ने अभियान की शुरुआत की तो इसे बड़वानी जिले में भी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के संयोजन में पूरी शिद्दत के साथ अभियान का स्वरूप देकर आमजन को पौधारोपण के लिए जोड़ने में सफलता प्राप्त की ।
आज जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के आमजन भी पर्यावरण सहेजने में जिला प्रशासन के साथ कदमताल करते हुए देखे जा सकते हैं। जिले की हरित पहाड़ियों की श्रंृखला में एक और नाम रविवार को दर्ज हो गया। जहां हाल ही में जिले के नौनिहालों के लिए मुख्यमंत्री जी ने सीएम राइस स्कूल की सौगात दी है। ग्राम सजवानी स्थित सीएम राइज स्कूल के विशाल प्रांगण जिसमें एक पहाड़ी भी है उसे हरा भरा बनाने के लिए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, तहसीलदार श्रीमती आशा परमार सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी शिवकुंज के स्वयंसेवक, सीएम राइस स्कूल के विद्यार्थी, ग्राम सजवानी के आमजन सभी ने मिलकर एक साथ पौधो का रोपण कर, उसकी फोटो वायुदूत एप पर अपलोड की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने आमजन से आह्वान किया कि स्वस्थ एवं खुश रहने के लिए प्रकृति से जुड़े उसे महसूस करें, प्रकृति का आनंद लें और उसे सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान दें। यही मानव जीवन का धर्म भी है और कर्तव्य भी।
कलेक्टर है बड़वानी के पर्यावरण संरक्षण एंबेसडर
बड़वानी जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन को प्रेरित करने की पहल को साकार कर उन्हें पर्यावरणीय उद्देश्य से जोड़ना कलेक्टर श्री वर्मा की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। कार्यालयीन समय के बाद प्रतिदिन विभिन्न पहाड़ियों पर पहुंच कर किए गए वृक्षारोपण को देखने जाना एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेना उनके द्वारा प्रतिदिन किया जाता है । इसी का परिणाम है कि पौधारोपण से जुड़े लोग भी पूरी संवेदना के साथ लगाए गए पौधों का संरक्षण कर रहे हैं। आमजन में पौधारोपण को लेकर लगी होड़ को देखकर हम आसानी से समझ सकते हैं कि मुख्यमंत्री जी का अंकुर अभियान अब आम जन का अभियान बन चुका है।

Subscribe to my channel



