पोहरी में महिला प्रत्याशी बनी भाजपा के लिए चुनौती

नगरीय निकाय चुनावों के मतदान की तारीख नजदीक है, चुनाव अपने पूरे चरम पर है, प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं । राजनीतिक दल अब भी न केवल वोटर की सेंधमारी कर रहे हैं बल्कि नेताओं से लेकर प्रत्याशियों तक को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं । इसी बीच पोहरी नगर परिषद में वार्ड 10 की महिला प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस के लिए चुनौती बन गई हैं । महिला प्रत्याशी राजकुमारी शैलेन्द्र सिंह धाकड़ के निर्दलीय चुनावी मैदान में आने से दोनों ही दलों का जीत का गणित गड़बड़ा गया है । सबसे अधिक चुनौती भारतीय जनता पार्टी के सामने है क्योंकि लंबे समय से राजकुमारी धाकड़ भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थी और चुनाव के कुछ दिन पहले ही पार्टी ने उन्हें पोहरी मण्डल में महिला मोर्चा की जिम्मेदारी देकर मण्डल अध्यक्ष बनाया था ।
राजकुमारी धाकड़ पार्टी में तो सक्रिय थी ही साथ ही बाढ़ और कोरोना के समय में जनसेवा के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही थी, वार्ड 10 में राजकुमारी धाकड़ नगर का सबसे बड़ा निजी स्कूल भी संचालित करती हैं और उसी के चलते जनता से उनका सीधा जुड़ाव है । यही एक कारण है कि राजकुमारी धाकड़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, हालांकि पार्टी ने राजकुमारी धाकड़ को नजरअंदाज कर जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया । जमीनी स्तर पर अच्छी पकड़ होने के कारण राजकुमारी को भारतीय जनता का अंदरूनी सहयोग मिल सकता है, ऐसे में भाजपा उम्मीदवार को नुकसान होता दिख रहा है । राजकुमारी धाकड़ यदि चुनाव जीतकर आती हैं तो वे अध्यक्ष पद के लिए भी प्रयास करेंगी । अभी मतदाता की नब्ज टटोलने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि कुछ भी निर्णय पर पहुंचना जल्दबाजी होगी , आने वाला समय ही बता पाएगा कि जीत का ऊँट किस करवट बैठता है । कौन किसके लिए चुनौती है यह आने वाला वक़्त ही बता पाएगा । फिलहाल तो राजकुमारी धाकड़ के साथ जनाधार दिखाई दे रहा है लेकिन ये साथ चलने वाला जनाधार वोट में कितना तब्दील होगा ये वक़्त आने पर ही पता चलेगा ।


Subscribe to my channel



