सरकुला अधूरा, सुरेश असमंजस में चुनाव लड़ें या नहीं..

पोहरी : विधानसभा की सबसे बड़ी महत्त्वाकांक्षी योजना और बीते चुनाव से लेकर अब तक क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा सरकुला परियोजना है , 2020 में बकायदा सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित राज्य सरकार के तमाम मंत्रियों ने पोहरी आकार उक्त परियोजना का भूमिपूजन किया था और वादा किया था कि शीघ्र ही इसे पूरा कर आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा । इस परियोजना पर बनने से पहले ही कई सवाल खड़े हुए ,खुद पूर्व विधायक ने वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए तो कार्य में प्रगति नहीं आने पर वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने का बहाना बनाकर स्थानीय विधायक और राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने स्वयं बचने का प्रयास किया लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत में तो वे तब पड़ गए जब बीते वर्ष आई बाढ़ के समय क्षेत्रीय लोगों द्वारा सरकुला को लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल किया ।
स्थानीय विधायक ने ट्रोल टीम को जबाव देते हुए सार्वजनिक मंच से घोषणा की कि जो लोग ट्रोल कर रहे हैं उनको बता देना चाहता हूं कि सरकूला बनेगा भी और गेट भी खुलेंगे , उन्होंने आगे कहा कि सुरेश धाकड़ जो कहता है वो करता है अभी आगामी चुनाव में वक्त है यदि चुनाव तक सरकुला नहीं बना तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा ,उस समय स्थानीय विधायक का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं लेकिन न तो सरकुला बना और न ही कार्य में कोई प्रगति दिखाई दे रही है लिहाजा राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का चुनाव न लड़ने के एलान वाले वीडियो का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है और आम आदमी भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि सुरेश को अपने वादे के मुताबिक चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा अब एक बार फिर सार्वजनिक रूप से कर देनी चाहिए। जिस सरकुला का भूमिपूजन का भाजपा ने उपचुनाव में वोट बटोरने का काम किया था वही सरकुला का मुद्दा अब गले की हड्डी बनता जा रहा है जिसे स्थानीय विधायक सहित सरकार और भाजपा न तो निगल पा रही है और न ही उगल पा रही है बल्कि बीते दिनों पोहरी प्रवास पर आए मुख्यमंत्री और सिंधिया का विरोध करने की आशंका में स्थानीय युवाओं को थाने की चार दिवारी में कैद कर दिया था। अब दिलचस्प ये होगा कि क्या वादे के मुताबिक सुरेश धाकड़ चुनाव नहीं लड़ेंगे या फिर उस बयान को चुनावी मुद्दा बताकर दरकिनार कर एक बार फिर पार्टी के मौका देने पर उसी सरकुला के नाम पर वोट मांगेंगे ।

Subscribe to my channel



