धूर्त और मूर्ख वाले बयान ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज नहीं देगा भाजपा प्रत्याशी को वोट

ग्वालियर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है , महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के द्वारा प्रजापति समाज के कार्यकर्ता जवाहर प्रजापति को धूर्त और मूर्ख वाले बयान में अब तूल पकड़ लिया है । प्रजापति ग्रेटर ग्वालियर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रजापति समाज ने भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के पक्ष में मतदान करने का बहिष्कार किया है ।
आपको बता दें कि बीते दिनों एक बैठक में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को मंच पर जगह ना मिलने पर अनूप मिश्रा नाराज होकर बैठक से बाहर निकल गए थे । बाद में महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा नाराज अनूप मिश्रा को मनाने उनके घर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता जवाहर प्रजापति को धूर्त और मूर्ख बोल दिया, जिससे नाराज होकर प्रजापति समाज में अब सुमन शर्मा के पक्ष में मतदान करने का बहिष्कार कर दिया है । प्रजापति समाज ग्रेटर ग्वालियर की बैठक में उठाया गया है कि जवाहर प्रजापति भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होगा लेकिन प्रजापति समाज भारतीय जनता पार्टी या सुमन शर्मा की जागीर नहीं है, जो इस तरह के गलत शब्दों का प्रयोग किया है । ग्रेटर ग्वालियर के प्रजापति समाज सुमन शर्मा के पक्ष में मतदान नहीं डालेंगे ।
प्रजापति समाज का कहना है कि हम दक्ष प्रजापति के वंशज हैं हम सर कटा सकते हैं लेकिन झुका नहीं सकते । आपको बताते चलें ग्वालियर नगर निगम में करीब एक लाख वोटर प्रजापति समाज का है और लोकसभा में करीब 126000, । बताया जा रहा है कि अनूप मिश्रा को मंच पर जगह नहीं मिलने की गलती प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति की है, जवाहर भाजपा में ओबीसी नेता माने जाते हैं और नाराज अनूप मिश्रा को मनाने के लिए बीते रोज प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति अनूप मिश्रा के पैर पकड़कर माफी मांग चुके हैं जिस समय जवाहर प्रजापति मिश्रा से पैर पकड़कर माफी मांग रहे थे उस वक्त ग्वालियर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा पास में ही खड़ी थी । चुनाव बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल हो रही है ।


Subscribe to my channel



