जनजागृति अभियान का परिणाम हो सकारात्मक-कलेक्टर
कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 5 जनजागृति रथ को

बड़वानी : कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को 5 जनजागृति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सेव द चिल्ड्रन द्वारा संचालित यह रथ ग्रामों में जाकर आडियो एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने एवं अपने बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल भेजने संबंधित जनजागृति का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने समक्ष नुक्कड़ नाटक मंचन दल के सदस्यों से नाटक का मंचन करवाकर भी देखा। साथ ही उन्हे आवश्यक सुझाव भी दिये। इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जनजागृति रथ की उपयोगिता तभी मानी जायेगी, जब इसका सकारात्मक प्रभाव क्षेत्र में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन एवं शालाओं में शतप्रतिशत उपस्थिति के रूप में देखने को मिलेगी। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे जनजागृति के पांचों रथ में एक-एक स्टाफ नर्स को भी भेजेगी। जिससे ऐसे ग्रामीण जिन्हे अभी तक वैक्सीनेशन के दोनों डोज नही लगे है। उनका मौके पर ही वैक्सीनेशन किया जा सके।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. मनोज खन्ना, सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक दीपेन्द्रसिंह तोमर, यामिनी लहरे, परियोजना समन्वयक श्री मनीष गुप्ता, विकासखण्ड समन्वयक सुश्री श्रुति दुबे, अंजलि मेहता, अंकिता अधीन, विजय, साजिद उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



