न चुनाव लड़ूंगा और न ही पार्टी के लिए काम करूंगा : राकेश मावई

21 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल होना प्रारंभ हो गए हैं । दोनों ही पार्टियों कमर कस कर चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं । दोनों ही पार्टियों के लिए टिकट देना और ना देना मुसीबत बन गई । मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक राकेश मावई का टिकट काटकर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर को टिकट दे दिया है । टिकट कटने से नाराज राकेश मावई ने पार्टी के खिलाफ बगावत तो नहीं की लेकिन उन्होंने पार्टी के लिए काम नहीं करने का ऐलान कर दिया है । एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए राकेश मावई ने कहा कि मेरा टिकट काटने पर मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि क्या मेरा कसूर इतना है कि मैं उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से छीन कर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाली थी और जिला अध्यक्ष रहते हुए जिले की 6 विधानसभा सीट पर कांग्रेस को विजय दिलाई थी । उन्होंने अपने कई कसूर गिनाए , उन्होंने यह भी कहा कि क्या मेरा यह कसूर है कि बरसों से सिंधिया परिवार के संबंधों को छोड़कर मैं कांग्रेस का झंडा बुलंद करता रहा । पार्टी ने जिस दिनेश गुर्जर को टिकट दिया है उनकी ही पोलिंग से मुझे 25 वोट मिले थे । उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनाव लड़ता तो अपनी ही पार्टी से लड़ता लेकिन सिटिंग एमएलए होते हुए भी पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया है अब मैं ना तो चुनाव लड़ूंगा और ना ही मैं और मेरे कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे , मैं घर पर ही बैठूंगा और इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि केवल मुरैना सीट पर ही नहीं बल्कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मुझे टिकट न देने के कारण कांग्रेस पार्टी को बहुत नुकसान होगा ।

Subscribe to my channel



