कांग्रेस के 7 विधायक गायब, खबर है कि भाजपा के सम्पर्क में है

पिछले महीने महाराष्ट्र के सियासी भूचाल को पूरे देश ने देखा कैसे महाविकास अघाड़ी सरकार को सत्ता से बाहर कर शिवसेना के बागी विधायकों ने बीजेपी से मिलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अपनी सरकार बना ली थी । वैसा ही माहौल एक बार फिर गोवा में देखने को मिल रहा है । गोवा कांग्रेस के 7 विधायक लापता बताए जा रहे हैं । कांग्रेस के विधायक विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई गई पार्टी मीटिंग से नदारद थे । इसके बाद से सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि ये विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं । गोवा में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे और 10 मार्च को इसके परिणाम घोषित किए गए थे ।
कांग्रेस विधायक एलेक्सो सेकीरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि कांग्रेस के 7 विधायक गोवा के मार्गो होटल में हैं । मुझे हाई कमांड ने नही बुलाया था । मैं वहां पर औपचारिक तौर पर गया था । अब बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें खत्म हो चुकी है मैं अपनी जिम्मेदारी ले सकता हूं लेकिन बाकियों के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं ।
गोवा कांग्रेस से छिन सकता है विपक्ष का दर्जा
अगर गोवा कांग्रेस के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी तो उनके हाथ से नेता विपक्ष का पद भी चला जाएगा । आपको बता दें कि मौजूदा समय गोवा की 40 सीटों वाली विधानसभा में सत्ताधारी एनडीए के 25 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 11 विधायक हैं । अगर कांग्रेस के 7 विधायकों के पार्टी छोड़ने की बात सही होगी तो उनके हाथ से नेता विपक्ष का पद भी चला जाएगा ।

Subscribe to my channel



