ताजा ख़बरें
एमपी में कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान मिली करारी हार के बाद भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भरोसा कायम रखा है. अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर भी कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें कमलनाथ, उनके बेटे नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह के भी नाम शामिल किए गए हैं.लेकिन इनको किनारे करने के बजाय कांग्रेस आलाकमान ने इन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है और इन्हें अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया है.

Subscribe to my channel



