15 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु नगर में चलेगा विशेष अभियान – कलेक्टर
बीपीएल सूची से अपात्र व्यक्तियों के नाम काटने की कार्यवाही करें

दतिया : कलेक्टर श्री संजय कुमार ने नगर निकाय दतिया के वार्ड प्रभारियों के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विशेष अभियान संचालित कर शत प्रतिशत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनायें जाए। जिससे पात्र परिवार एक वर्ष में 5 लाख क का निःशुल्क इलाज एवं जांच करा सके।
कलेक्टर श्री कुमार ने उक्ताशय के निर्देश नगर पालिका परिषद दतिया में वार्ड प्रभारियों की आयोजित बैठक में दिए। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल दुबे सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कुमार ने वार्ड प्रभारियों के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम बीपीएल सूची से नहीं काटा जाए। अपात्र एवं सक्षम लोगों के नाम बीपीएल सूची से नाम काटने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत् भी कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर श्री कुमार ने कह कि वार्ड प्रभारी के रूप में शासन ने जनता की सेवा करने का जो अवसर आपको दिया है उस अवसर कर लाभ लेते हुए गरीब एवं पात्र व्यक्ति की सेवा कर उसके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विशेष अभियान संचालित कर शत प्रतिशत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए जिससे पात्र परिवार एक वर्ष में पांच लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त कर सके। कलेक्टर ने बैठक के पूर्व नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण कर नवनियुक्त परिषद के सदस्यों की बैठक व्यवस्था पर चर्चा की।


Subscribe to my channel



