इस क्षेत्र में रेल और बांधों का निर्माण सिंधिया परिवार की देन – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
सुमावली विधानसभा के ग्राम बंधा में केन्द्रीय मंत्री ने सभा को किया संबोधित

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि हमे रूकना नहीं, हमें झुकना नहीं, जब तक एक विकासशील भारत नहीं बन जाता, तब तक निरंतर कार्य करना है। हम आत्मनिर्भर बनेगें, यह हमारा विश्वास है। इस क्षेत्र में रेल और बांधों का निर्माण सिंधिया परिवार की देन है। एक तारीख से भारत में नई एयरलाइन चालू होगी। यह बात उन्होंने सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंधा में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अवसर पर संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर 9 करोड़ 69 लाख रूपये से अधिक के हितलाभ भी वितरित किये। इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, विधायक सबलगढ़ श्रीमती सरला रावत, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री राकेश मावई, श्री गिर्राज डंडोतिया, श्री रघुराज सिंह कंषाना, श्री परशुराम मुदगल, श्री कमलेश जाटव, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, समाजसेवी सर्वश्री हरिओम शर्मा, ऐदल सिंह मावई, कप्तान सिंह, राहुल, उम्मेद सिंह, रामनरेश शर्मा, केदार यादव, विजय किशोर डंडोतिया, राहुल कंषाना सहित सुमावली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है, कि उज्जवला योजना के तहत जिन महिलाओं को गैस-सिलेण्डर दिये जा रहें है, तो अब वे उस धूंआ से मुक्ति पा सकेगी। क्योंकि लकड़ी से खाना बनाने पर एक महिला को दो पैकेट सिगरेट का धूंआ फैंफडो में पहुंचता है। ये महिलायें अब स्वस्थ्य रह सकेंगी और अपना खाना भी आसानी से बना सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिये कृषि मंत्री बट वृक्ष के रूप में है, सुमावली से जनता से इन्होंने दिल जीता है, मैं ऐदल सिंह और सुमावली की जनता को दिल से धन्यवाद देता हूं। मध्यप्रदेश की विधानसभा में विधायक बनाकर भेजा है, इनकी काबीलियत पर मुख्यमंत्री ने इन्हें कृषि मंत्री का दायित्व सौंपा है। प्रदेश के 8 करोड़ अन्न दाताओं की बागडोर कृषि मंत्री के रूप में ऐदल सिंह कंषाना संभालेंगे। यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, वो ऐदल सिंह क्षमता रखते है। उन्होंने कहा कि माधव महाराज ने श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, रतलाम, राजस्थान के भी कई जिले ऐसे थे, जहां उन्होंने कच्चे तालाव बनाये थे। वे तालाव आज भी जीवित है, जिसमें हरषी का बांध आज पूरे भारत में चिन्हित है। उन्होंने कहा कि केनाल पर भी 130 वर्ष पूर्व कार्य किया था, वे केनाल आज किसानों के लिये जीवन दायिनी के रूप में कार्य कर रहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा सुमावली की जनता से प्यार और मोहम्मत का रिश्ता है। मेरा विश्वास है कि जान चली जाये पर विश्वास नहीं जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि चम्बल माटी की क्षमता है, जो भी चंबल का पानी पीता है, उसमें क्षमता भी होती है, उस पानी में चीनी जैसी मिठास भी होती है। जिन लोगों ने चम्बल का पानी पिया है, उन लोगों का ऐदल सिंह ने दिल जीत लिया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर से आगरा का 6लेन स्वीकृत हुआ है, जिसकी लागत 4 हजार करोड़ रूपये होगी। मेरी केन्द्रीय मंत्री गड़करी से इस संबंध में बात हो गई है। अब ग्वालियर से आगरा का सफर एक घंटा 15 मिनिट में पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बड़े महाराज द्वारा ग्वालियर में छोटा एरोड्रम (हवाई अड्डा) बनाया था, किन्तु प्रधानमंत्री मुझे नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी दी है, मैं भी अपनी जिम्मेदारी के साथ एरोड्रम को बड़ा हवाई अड्डा बना रहा हूं, जो आगे 50 वर्षो के लिये काम आयेगा। ढ़ाई लाख स्क्वार फिट में बनकर तैयार होगा। ऐसा भोपाल, इंदौर में भी नहीं होगा। यहां से बैंगलूरू, इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली के लिये उड़ान भरी जायेंगी। इसके साथ ही एक प्लेन ग्वालियर से दिल्ली और अयोध्या के लिये भी जायेगा। एक तारीख से भारत में नई एयरलाइन प्रधानमंत्री के अहमदाबाद से जुड़ जायेगी, जिससे लोग आसानी से जा सकेंगे। प्रधानमंत्री की मंशा है कि हवाई चप्पल वाला भी व्यक्ति हवाई जहाज की शहर करे, ऐसी उनकी तमन्ना है, ऐसा मैं बनाकर रहूंगा। हमें रूकना नहीं, हमे झुकना नहीं, जब तक एक विकासशील भारत को बनाना नहीं, जब तक भारत को आत्मनिर्भर नहीं बना सकें, तब तक हमें रूकना नहीं। भारत को विश्वगुरू के रूप में स्थापित करना है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि 10 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के गैस, सिलेण्डर, गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को राशन, 50 करोड़ लोगों को जनधन खाते, 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिये जा चुके है। उन्होंने कहा कि 2 लाख दीदियों को एक हजार 265 करोड़ रूपये की योजना बनाई गई है। समूह की महिलायें ड्रोन का प्रशिक्षण प्राप्त करें, उसके बाद उन्हें निःशुल्क ड्रोन उपलब्ध कराया जायेगा। ताकि वे आत्मनिर्भर बन जायें। मौके पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया व प्रदेश के किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने हितलाभ भी वितरित किये।

Subscribe to my channel



