ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के निर्माण के साथ अस्पताल के सामने अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल 17 वें दिन भी जारी रही

कैलारस – नगरीय क्षेत्र में ब्रॉडगेज निर्माण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। लेकिन कैलारस की आधी आबादी को 16 – 16 फीट ऊंची दीवार बनाकर मुख्य सड़क की एप्रोच से दूर किया जा रहा है। हजारों आबादी जो पुराना कैलारस है। वह जनता आवागमन से पूरी तरह से वंचित हो जाएगी। नगर में निकली 3 किलोमीटर की ब्रॉड गेज लाइन में दो फाटक बस स्टैंड के लिए एक फाटक गांधी मार्ग के लिए रखा गया है। इसके अलावा अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण सुविधा को भी परंपरागत रास्ते से वंचित कर दिया है। नागरिक गण अस्पताल के सामने अंडर ब्रिज (सव -वे) बनाने की मांग को लेकर गत 17 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज सर्वश्रीमुकेश कुशवाह,उम्मेद यादव, रमेश शाक्य,लज्जा कर्ण आज बैठे। उनको माल्यार्पण करके ओमप्रकाश श्रीवास एवं अन्य स्थानीय नेतागणो द्वारा बिठाया गया।
कार्यवाही नहीं होने पर आगे पंचायत बुलाकर आगे का निर्णय भी लिया जाएगा ।



Subscribe to my channel



