किसान नेता के निवास पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, किसान सभा ने की गिरफ्तारी की मांग।

मुरेना – मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य रामनिवास शर्मा के निवास गंज रामपुर पर गत दिनों कुछ असामाजिक तत्वों ने चुनावी रंजिश को लेकर अर्ध रात्रि को फाइरिंग करते हुए हमला किया। बाद में पुलिस के आने के चलते वे मोटरसाइकिल ही छोड़ कर भाग गये। इसमें पुलिस थाना स्टेशन रोड मुरैना ने भारतीय दंड विधान की धारा 308,336,294,506,34 आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के अंतर्गत मुकदमा 17 अगस्त 2022को दर्ज किया है। इसमें आरोपी अमन शर्मा, अंकित शर्मा,भोलू शर्मा एवं एक अन्य अज्ञात को बनाया है। अभी भी आरोपियों व्दारा रोव दिखाया जारहा है। इस संबंध में कार्यवाही करने तथा आरोपियों को गिरफतार करने के लिए पुलिस के अधिकारीयों को आवेदन दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी एवं बरिष्ठ किसान नेता जे० के० पिप्पल ने किसान नेता के निवास पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने,उनकी अभिलम्व गिरफ्तारी करने की मांग की है ।

Subscribe to my channel



