बिसाहू के बयान पर विष्णु ने माँगी माफी तो शिव भी आहत

शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल के बयान पर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।. यही वजह है कि बिसाहूलाल के इस बयान से भाजपा बैकफुट पर दिखाई दे रही है। बता दें कि हंगामा बढ़ते देख भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बिसाहूलाल के बयान पर माफी मांगी है । वीडी शर्मा ने कहा कि “यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. बिसाहूलाल के बयान से यदि किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं.”
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी आज अपनी सरकार के मंत्री बिसाहूलाल को तलब किया था। बैठक में क्या बात हुई, यह तो पता नहीं चल सका लेकिन बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि मां-बहन बेटी का सम्मान और उनका कल्याण भाजपा और मेरे लिए सर्वोपरि है । हम उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं बिसाहूलाल सिंह को आज बुलाया था।. उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगी है ।
सीएम ने कहा कि भावना कुछ भी हो लेकिन संदेश गलत नहीं जाना चाहिए । इसलिए सभी मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को यह चेतावनी दी गई है कि ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया जाना चाहिए, जिससे जनता में गलत संदेश जाए ।
बिसाहूलाल ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा था कि “लोग अपने घर की महिलाओं को कोठरी में बंद कर देते हैं । आंगन लीपने और धान काटने का काम दूसरी महिलाएं करती हैं. इससे समाज में समानता कैसे आएगी. बड़े-बड़े लोगों के घरों की महिलाओं को खींचकर लाओ और उनसे काम करवाओ.”

Subscribe to my channel



