बाढ़ प्रभावितों के लिये दान-दाता सूखा राशन उपलब्ध करायें

मुरैना : अत्याधिक वर्षा होने से कोटा बैराज के अलावा अन्य बांधों से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है। इस कारण कई ऐसे परिवार है, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा भोजन, पानी, दवाईयां सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई जा रहीं है। बाढ़ से कई परिवार ऐसे पाये गये है, जिनके खाने, पीने की सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। उन्हें इस समय सूखा राशन की सख्त आवश्यकता है। इस संबंध में कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले के दान-दाताओं से आग्रह किया है कि बाढ़ पीड़ितों के लिये सूखा राशन, आटा, तेल, सब्जी, मसाले, तिरपाल आदि सामग्री जिला मुख्यालय पर बनाये गये बाढ़ कंट्रॉल रूम में उपलब्ध करा सकते है।
इसके लिये जिला खनिज अधिकारी श्री एसके निर्मल, मोबाइल नंबर 7389935693, सहायक ग्रेड-3 संगीता सिंह, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आदिराम कोरकू, मोबाइल नंबर 9329319049 और श्री भृत्य श्री बाबूलाल बाथम की ड्यूटी लगाई है। यह अधिकारी, कर्मचारी रिकॉर्ड संधारित कर जनसुनवाई कक्ष में रखवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला खनिज अधिकारी इस कार्य के लिये प्रभारी रहेंगे। समस्त प्रकार के सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर राहत सामग्री प्राप्त करेंगे। दानदाता संगठनों को राहत शिविर केन्द्रों एवं बाढ़ प्रभावित ग्रामों की जानकारी देंगे।
–

Subscribe to my channel



