निर्वाचित नगर प्रतिनिधि जनता की मंशा एवं भावनाओं के अनुरूप कार्य करें – डॉ. मिश्र
गृह मंत्री नगर परिषद बड़ौनी के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

दतिया : मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जनता की मंशा एवं भावनाओं के अनुरूप हम वार्ड एवं नगर का विकास करें और जनता की सेवा में कोई कोर कसर न छोड़े अपने कार्य एवं व्यवहार के दौरान अहम् न आने दें।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र सोमवार को नगर पंचायत बड़ौनी में नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि म.प्र. में बड़ौनी एक ऐसी नगर पंचायत है जहां सभी पार्षद भाजपा के चुने गए है। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वह अपने कार्य एवं व्यवहार के दौरान अहम् न आने दें। और जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़े। आपके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य एवं व्यवहार पर जनता निगाह रखें हुए है। अतः ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपकी एवं पद की गरिमा को ठेस पहंुचे अन्यथा समय पर जनता अपना निर्णय बदल सकती है।
पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सभी पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि पितृ पक्ष के दौरान बड़ौनी में जहां छात्रावास का लोकार्पण किया है उस पहाड़ी को हरा-भरा बनाने हेतु अपने पूर्वजों की स्मृति मंे निरंतर पौधे जरूर लगाए। जिससे इस पहाड़ी की पहचान भोपाल की श्यामला हिल्स की तरह जानी जा सके। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पेड़ पौधों का विशेष महत्व है। प्रत्येक पौधा किसी न किसी रूप में आयुर्वेद दवा के रूप मंे उपयोग किया जाता है। पौधों से ही जीव जंतुओं को भी आश्रय एवं भोजन मिलता है।
कार्यक्रम के शुरू में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमलेश अहिरवार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बड़ौनी नगर पंचायत की परिषद नगर की जनता की भावनाओं और उनकी मंशा के अनुरूप नगर का विकास करेगी। और जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें सेवा करने का मौका दिया है उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। और नगर के विकास में सभी वर्गो का सहयोग लिया जायेगा।

Subscribe to my channel



