कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन पर त्रुटिपूर्ण जानकारी दर्ज करने पर सहायक विस्तार अधिकारी को किया निलंबित

बड़वानी :. कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सीएम हेल्प लाईन पर त्रुटिपूर्ण जांच प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत नस्तीबद्ध किये जाने तथा अपने पदीन दायित्वों में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत राजपुर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में श्री गुप्ता का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय बड़वानी नियत किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 अगस्त को समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा पलसूद निवासी शिकायतकर्ता श्री लोकेश राठौड़ से निराकरण के संबंध में फोन से चर्चा की गई। इस दौरान श्री लोकेश राठौड़ ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत जलखेड़ा द्वारा निर्माण सामग्री के बकाया बिल राशि रूपए 3 लाख 23 हजार 394 रुपये का भुगतान उन्हे प्राप्त नही हुआ है। जबकि संबंधित अधिकारी द्वारा सीएम हेल्प लाईन पर त्रुटिपूर्ण जानकारी दर्ज कर शिकायत को नस्तीबद्ध करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार को सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता को अपने समक्ष सुनवाई हेतु समस्त दस्तावेजों सहित बुलाया। श्री गुप्ता ने उपस्थित होकर कलेक्टर श्री वर्मा के समक्ष समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किये। प्रस्तुत रिकार्ड का परीक्षण करने पर पाया गया कि शिकायतकर्ता श्री लोकेश राठौड़ प्रोप्राराईटर ओम सदगुरू कंस्ट्रक्शन पलसूद के कथन अनुसार ग्राम पंचायत जलखेड़ा द्वारा बिल्डिंग मटेरियल जो कि उनके द्वारा अन्य फर्म कान्हा बिल्डिंग मटेरियल, एमएस अंबिका इंटरप्राईजेस पलसूद, लवदीप स्टोन क्रेशर पलसूद, श्री सांई कन्सट्रक्शन पलसूद, आदित्य कन्सट्रक्शन सिलावद के माध्यम से निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाई जाकर संबंधित फर्म के बिल ग्राम पंचायत जलखेडछ़ा को भुगतान हेतु प्रस्तुत किये जाकर भुगतान की मांग की गई है। जांच में शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत बिलो का भुगतान ग्राम पंचायत जलखेड़ा द्वारा नही किया जाना पाया गया। जबकि शिकायत के जांचकर्ता अधिकारी श्री गुप्ता द्वारा त्रुटिपूर्ण जांच की जाकर शिकायत नस्तीबद्ध किये जाने हेतु प्रस्तावित की गई।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को गम्भीरता से नहीं लेने पर तथा तथ्यात्मक जाँच न कर गलत जबाव फीड करने पर जाँच कर्ता को निलम्बित किया है,। साथ ही कलेक्टर ने जनपद पंचायत राजपुर सीईओ को भी जबाव की सत्यता की कोशिश किए बिना जाँच को सही नहीं कर फोर्स क्लोज प्रस्तावित करने के कारण शोकाज नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सभी अधिकारियों को पुनः चेताया है कि सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का निराकरण गंभीरता से करे। लापरवही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही की जायेगी। वेतन रोकने के साथ-साथ उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जायेगा।

Subscribe to my channel



