बड़वानी के सेंधवा एवं वरला में लगाया गया स्वास्थ्य मेला
बड़ी संख्या में मेले में आकर लोगो ने उठाया लाभ

……………..
बड़वानी : जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालयों पर लगाये जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य मेला श्रृंखला का छठा मेला, सेंधवा एवं वरला में सोमवार को लगाया गया। सेध्ंावा के स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव द्वारा किया गया।
मेले के दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ने जहां विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी उपस्थितो को दी। वही मेले में उपलब्ध आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य आई डी, मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड भी बनवाने का आव्हान किया। जिससे गरीबो को शासकीय योजनाओं से लाभ प्राप्त करना सरल हो सके।
आयुष विभाग ने भी योगा के साथ किया लोगो को उपचारित
स्वास्थ्य मेले के दौरान आयुष विभाग ने भी अपना स्टाल लगाकर जहां लोगो का उपचार आयुष एवं होम्योपैथी पद्धति से किया। वही मेला प्रारंभ होने के पूर्व कर्मियों एवं उपस्थितों से योगा करवाकर निरोगी काया का महत्व बताया। शिविर के दौरान आयुष चिकित्सको ने 197 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया।
मेले के दौरान उपलब्ध कार्ड बनाने की सुविधा भाइ लोगो को
सेंधवा जनपद के क्षेत्र की विशालता को देखते हुए सेंधवा जनपद के मेले को दो स्थानों पर लगाया गया। पहला मुख्य मेला सेध्ंावा के सिविल अस्पताल परिसर में तथा दूसरा मेला वरला के स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया गया। स्वास्थ्य मेला के दौरान दोनों स्थानों पर कुल 3271 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया। स्वास्थ्य मेले के दौरान उपलब्ध कराई गई कार्ड बनाने की सुविधा का भी लोगो ने लाभ उठाया। इस दौरान 190 लोगो ने आयुष्मान कार्ड, 194 लोगों ने स्वास्थ्य आईडी, 112 लोगो ने मेडिकल सर्टिफिकेट, 167 लोगों ने आधार कार्ड बनवाया।
शिविर के दौरान रवाना किया गया मलेरिया जनजागरूकता रथ
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ने सेंधवा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए प्रचार रथ को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आडियो-वीडियो, पैम्पलेटो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मंे घूम-घूमकर मलेरिया से बचाव के साधन के बारे में आम लोगो को जागरूक करेगा। जिससे वे वर्षाकाल के दौरान फैलने वाले मलेरिया पर जैविक पद्धति से प्रभावी नियंत्रण कर सके। इसी प्रकार जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने मलेरिया जनजागरूकता के लिए लगाये गये सेल्फी पाईंट पर खड़े होकर अपनी फोटो भी खिंचवाई। जिससे आमजन मलेरिया की गंभीरता के प्रति सचेत हो सके।
इसी प्रकार वरला में लगाये स्वास्थ्य मेले में मंगलवार को निवाली में लगेगा स्वास्थ्य मेला
जिले में लगाये जा रहे विकासखण्ड मेला की श्रृंखला में मंगलवार को निवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगाया जायेगा। जिसमें विकासखण्ड निवाली के ग्रामों एवं शहरों के रहवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपचारित किया जायेगा। एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला ने सेंधवा विकासखण्ड के रहवासियों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ प्राप्त करे। ज्ञातव्य है कि शिविर के दौरान 45 प्रकार की जांच की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क दी जायेगी। वही विशेषज्ञ चिकित्सक आने वाले रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

Subscribe to my channel



