मध्यप्रदेश किसान सभा का तहसील स्तरीय सम्मेलन बलदेव का पुरा बस्तोली में सम्पन्न
न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मुद्दों पर संघर्ष तेज होगा : धाकड़

कैलारस – मध्य प्रदेश किसान सभा का तहसील सम्मेलन साथी गोपाल सिंह धाकड़ नगर बलदेव का पुरा बस्तोली में सम्पन्न हुआ। सबसे पहले संगठन का झंडा बरिष्ठ किसान नेता
शक्कर मिल के पूर्व संचालक उदयराज सिंह धाकड़ ने फहराया। उन्होंने तथा अन्य प्रतिनिधियों ने जाने माने किसान नेता साथी बहादुर सिंह धाकड़, गोपाल सिंह आदि को पुष्पांजलि अर्पित की। और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सम्मेलन का उद्घाटन संगठन के जिला महासचिव मुरारी लाल धाकड़ एडवोकेट ने किया। उन्होंने कहा कि हम लोग तीनों कृषि कानूनों की वापसी का संघर्ष जीते हैं। आगे भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी और अन्य मुद्दों पर भी संघर्ष करेंगे और जीतेंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
सम्मेलन का समापन किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने किया। संगठन मैं नई कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया। इसमें अध्यक्ष भोंरुलाल धाकड़, महासचिव कन्हैयालाल चुने गए तथा 25 सदस्यीय समिति का भी चुनाव किया गया।
सम्मेलन का अभिनंदन वरिष्ठ किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़, छात्र नेता राजवीर सिंह धाकड़, युवा नेता पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। तहसील
सम्मेलन में 11 सितंबर को होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का भी चुनाव किया गया। सम्मेलन गगनभेदी नारों के साथ संपन्न हुआ।

Subscribe to my channel



