भाजपा नेता ने की भाजपा विधायक के क्षेत्र में गौशालाओं में भ्रष्टाचार की जांच की मांग

शिवपुरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में गौशालाओं की स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है । उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग में गौशालाओं पर दबंगों के अवैध कब्जे एवं गौशाला निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की है ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार की गौ माता के प्रति संवेदनशील नीति के कारण प्रदेश में सर्वत्र गौशाला का निर्माण हुआ है एवं गौ माता के चारे की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई है , परंतु कोलारस क्षेत्र में देखने में आ रहा है कि गौशाला पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है । एक स्थान पर तो गौशाला में एक दबंग ने अपनी प्याज भर कर पूरी गौशाला पर कब्जा कर लिया है ।
आपको बता दें कि शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्र रघुवंशी विधायक हैं । सत्तारूढ़ भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के क्षेत्र में गौशाला और गौ माता की स्थिति का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने लिखा है कि गौमाता सड़क पर मारी मारी फिरने को मजबूर हैं और गौशालाओं में दबंगों ने कब्जा कर लिया है। सड़क पर फिरने के कारण बहुत सी गौ माताएं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कोलारस अनुभाग की सभी गौशाला के भवन एवं उसमें गायों की संख्या के अनुपात में भूसा और चारे की मात्रा का सत्यापन कराया जाए, साथ ही जिन असामाजिक तत्वों ने गौशाला निर्माण में भ्रष्टाचार किया है और कई गौशाला पर कब्जा किया है ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएं । आपको बता दें कि कोलारस विधानसभा में खुद भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शराब की अवैध बिक्री को लेकर सवाल खड़े किए थे और अब भाजपा नेता द्वारा गौशालाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने का आग्रह प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया है ।

Subscribe to my channel



