संबल योजना के हितग्राहियों को सीएम शिवराज की सौगात
मुख्यमंत्री ने 7 हजार 700 संबल हितग्राहियों को ट्रांसफर किये 170 करोड़ रुपये

आज फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनकल्याण (संबल) योजना के 7700 हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की है, बता दें कि संबल योजना मध्यप्रदेश के श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ परिवारों को आधार प्रदान करने वाली योजना है, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिक परिवारों के लिए संबल प्रदान करने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना अत्यंत मानवीय योजना है। हर परिस्थिति में परिवारों की जिन्दगी आसान रहे और परिवार की आजीविका की गाड़ी चलती रहे, इसलिए संबल योजना में सहायता दी जाती है। यह योजना इस बात का भरोसा दिलाती है कि हर मुश्किल में सरकार आपके साथ खड़ी है।मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को संबल योजना के हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बनते ही संबल योजना बंद करा दी गई थी. लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमने फिर से संबल योजना चालू कर दी. जिससे आज पूरे प्रदेश के लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 10285 हितग्राहियों को 224.08 करोड़ रुपए दिए गए हैं. ताकि वे अपने काम पूरे कर सके. सीएम ने कहा कि प्रदेश के एक-एक गरीब के साथ सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है. संबल योजना प्रदेश के विकास में नए आयाम लिखेगी.

Subscribe to my channel



