मंत्री – मुख्यमंत्री को ग्वालियर की धरती पर पैर नहीं रखने दिया जाएगा : पूर्व मंत्री लाखन सिंह

ग्वालियर : मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव ने आज मीडियम को एक बयान में कहा कि ग्वालियर की धरती पर मंत्री और मुख्यमंत्री को पर नहीं रखने दिया जाएगा और ना ही कलेक्टर को कलेक्ट्रेट में बैठने दिया जाएगा । भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव ने आज यह वक्तव्य उस समय दिया जब वे अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों के तत्काल सर्वे कराए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए भारी तादाद में किसानों की भीड़ के साथ न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे थे ।
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि में मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर कहा था कि किसान भाई चिंता ना करें उनकी एक एक पाई के नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश सरकार करेगी लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज दिनांक तक किसी भी किसान के खाते में राहत राशि नहीं पहुंचाई है । इतना ही नहीं उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पहचान पहचान कर नुकसान के आंकड़े सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा है । हम प्रशासन को भी चेता देना चाहते हैं कि वह इस तरह का व्यवहार बंद करें और 3 दिन में यदि राहत राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंचे तो मध्य प्रदेश सरकार के किसी भी मंत्री को ग्वालियर की भूमि पर पैर नहीं रखने दिया जाएगा और ना ही कलेक्टर को कलेक्ट्रेट में बैठने दिया जाएगा ।
आज पूर्व मंत्री व भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव जी के नेतृत्व में भितरवार विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराकर क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा राशि देने के संबंध में ग्वालियर कलेक्टर महोदय को क्षेत्र के सैकड़ों किसान भाइयों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उनके साथ में मुख्य रूप से रामकुमार गुर्जर जी(प्रदेश महासचिव),सुरेंद्र सिंह गुर्जर जी(जिलाध्यक्ष-किसान कांग्रेस व ब्लॉक अध्यक्ष-घाटीगाँव),पपेन्द्र राजे जी(कार्यकारी जिलाध्यक्ष ग्वालियर ग्रामीण),केदार सिंह किरार (जिला उपाध्यक्ष),अतर सिंह यादव जी(ब्लॉक अध्यक्ष-पुरानी छावनी),दौलत सिंह कुशवाह जी(ब्लॉक अध्यक्ष-चीनोर),संजय सिंह यादव जी(प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस),महावीर सिंह यादव जी(नगर परिषद उपाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष-भितरवार),राधाकिशन धाकड़ जी(अध्यक्ष-नगर परिषद मोहना),अब्दुल गनी जी(उपाध्यक्ष-नगर परिषद मोहना),काजी तोमर जी(उपाध्यक्ष-नगर परिषद आंतरी) व अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel



