पोहरी कॉलेज में सम्पन्न हुआ जनभागीदारी अध्यक्ष का शपथग्रहण समारोह

पोहरी स्थित लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण गोखले महाविद्यालय में आज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राण्ठखेड़ा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम को विधिवत आगे बढ़ाया । आपको बता दें कि बीते दिनों राज्य सरकार की ओर से विभिन्न शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों की घोषणा हुई थी जिसमे राज्यमंत्री धाकड़ के बड़े पुत्र जीतू राँठखेडा के करीबी मित्र नरोत्तम धाकड़ मारौरा को लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण शासकीय महाविद्यालय पोहरी का अध्यक्ष नियुक्त किया था । आज अध्यक्ष नरोत्तम मारौरा ने गोपनीयता की शपथ ली । इस अवसर पर महाविधालय प्राचार्य , प्रोफेसर, छात्रों के अलावा मुख्य रूप से नगर परिषद पोहरी की अध्यक्ष रश्मि नेपाल सिंह वर्मा के साथ ही पार्षदगण, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता उपस्थित रहे ।
क्या है जनभागीदारी समिति
इस समिति को कॉलेज में दी जाने वाली शिक्षा व अधोसंरचना के विकास के लिए स्थानीय नागरिकों से स्वैच्छिक संसाधन एकत्र करने, विभिन्न गतिविधियों पर शुल्क लगाने और कंसलटेंसी आदि से राशि एकत्र करने का अधिकार है। जनभागीदारी समितियों द्वारा एकत्र धन राशि का व्यय भी समिति की अनुशंसा से ही किया जाता है।


Subscribe to my channel



