माया के नाम पर सहमति या फिर समीक्षा पर विश्वास करेगी भाजपा

ग्वालियर : नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा हो चुकी है । नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे । नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होगा तो वही नगर निगम महापौर का चुनाव सीधे जनता चुनेगी । महापौर प्रत्याशी को लेकर मुख्य राजनीतिक दल मंथन और समीक्षा कर रहे हैं । दावेदारों की ओर से दावेदारी पेश की जा रही है तो वहीं पार्टी अपने स्तर पर जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में है । ग्वालियर नगर निगम अनारक्षित महिला के लिए आरक्षण हुआ है इसमें कांग्रेस की ओर से 2020 के विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए ग्वालियर पूर्व से विधायक सतीश सिंह सिकरवार की पत्नी पूर्व पार्षद शोभा सिंह सिकरवार के नाम की चर्चा है तो वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से शोभा सिंह सिकरवार का नाम लगभग तय है ।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रमुख दावेदारों में कई नाम शामिल है लेकिन पार्टी माया सिंह और समीक्षा गुप्ता के नाम पर विचार कर रही है । माया सिंह ग्वालियर पूर्व से विधायक रही हैं और मध्य प्रदेश सरकार में बाल विकास मंत्री भी, जबकि समीक्षा गुप्ता ग्वालियर की महापौर रह चुके हैं । भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से ग्वालियर नगर निगम में काबिज हैं और एक बार फिर वह अपना कब्जा कायम रखने की कोशिश में है , इसीलिए माया सिंह के नाम पर सहमति बन सकती है तो वहीं दूसरी ओर समीक्षा गुप्ता के लिए पार्टी अभी और समीक्षा कर सकती है।

Subscribe to my channel



