6 बसपा और 1 भाजपा विधायक ने थामा इस दल का दामन

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के बागी 6 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया। इनके अलावा सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर भी अखिलेश यादव की पार्टी में शामिल हो गए। खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सपा में शामिल हुए बीएसपी और बीजेपी के बागी विधायकों का अखिलेश यादव ने स्वागत किया। साथ ही तंज कसा, ‘सरकार में बैठे माननीय से निवेदन है कि दिवाली का त्योहार आ गया है, अपने घर की सफाई अच्छे से करवा दें। जिससे कि धुंए के निशान मिट जाएं और बाकी सब कुछ हटवा लें ताकि आने वाली सरकार को वहां कुछ न मिले।’
लंबे वक्त से बीएसपी के बागी विधायकों की सपा में जाने की चर्चा थी। सपा जॉइन करने वाले बीएसपी विधायकों में असलम राईनी (श्रावस्ती, भिनगा), असलम अली चौधरी (हापुड़, ढोलना), मुज्तबा सिद्दीकी (प्रयागराज, प्रतापपुर), हाकिम लाल बिंद (प्रयागराज, हांडिया), हर गोविंद भार्गव (सीतापुर, सिधौली) और सुषमा पटेल (जौनपुर, मुंगरा बादशाहपुर) शामिल हैं।

Subscribe to my channel



