बसपा प्रत्याशी प्रद्युम्न को मिल रहा समर्थन, जीत की ओर बढ़त
लगातार क्षेत्र में सक्रियता से कर रहे हैं जन सम्पर्क, सभी वर्गों का साथ

पोहरी : एक बार फिर पोहरी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, इससे पहले 2018 और 2020 उपचुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था जिसमें बसपा अच्छा जन समर्थन मिला था , एक बार भाजपा तो दूसरी बार कॉग्रेस को तीसरे स्थान पर धकेल कर दोनों ही बार दूसरे स्थान पर रही बसपा इस बार भी पूरा जोर लगा रही है। इस बार बसपा को अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है क्योंकि कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा ने कांग्रेस से बगावत कर बसपा के टिकिट पर चुनावी शंखनाद किया है तो वहीं धाकड़ समाज बाहुल्य क्षेत्र होने से बसपा को धाकड़ समाज का भी वोट बैंक मिल सकता है क्योंकि प्रद्युम्न वर्मा स्वयं इस समाज से आते हैं और समाज के बीच उनकी छवि स्वच्छ और निर्विवाद है । उनकी जनसंपर्क यात्रा में बड़ा जनसैलाब उमड़ रहा है, युवाओं की फौज प्रद्युम्न के साथ कदमताल कर रहे हैं तो ग्रामीण बड़े ही भावुकता के साथ बुलडोजर से पुष्प वर्षा भी कर रहे हैं। इस माहौल को देखते हुए साफ लग रहा है कि निश्चित ही बहुजन समाज पार्टी के आने से भाजपा और कांग्रेस का सियासी गणित बिगड़ रहा है। कौन जीतेगा और कौन हारेगा ये तो अभी आने वाला समय बताएगा लेकिन बैराड़ क्षेत्र , नरवर क्षेत्र, सतनवाड़ा क्षेत्र सहित छर्छ में भी लगातार जनसंपर्क के दौरान भारी समर्थन मिल रहा है। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प है लेकिन देखना होगा कि साथ चल रही भीड़ वोट में कितना तब्दील होगी लेकिन इस समर्थन से बसपा प्रत्याशी गदगद है और साफ तौर पर कहना है कि मेरा चुनाव जनता लड़ रही है,जनता सही और गलत का आंकलन जानती है।

Subscribe to my channel



