PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिवपुरी

स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है – प्रहलाद भारती

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा सप्ताह का सतनवाडा में शुभारम्भ किया।

शिवपुरी : नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को अमर युवक मण्डल कांकर के संयोजन में तात्याटोपे हाथरसेकेण्ड्री स्कूल सतनवाडा में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथी मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम मध्यप्रदेश शासन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। उन्हेांने अपने युवा काल में ही सिकागो में ओजस्वी भाषण देकर देश एवं विदेश के विचारकों को मंत्र मुग्ध कर दिया था। स्वामी विवेका नन्द के विचार आज भी देश व विदेश के युवाओं के प्रेरणा प्रद है उन्हेाने युवाओं को देश का मुख्य कर्णधार बतलाया है और उनके विचार से युवा यदि जागरूक होकर देश के बारे में सोचे तो अवश्य ही हमारा देश विश्व का गुरू बना रह सकता है। श्री भारती ने कहा कि वर्ष 1984 में ही आज का दिन अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया!श्री प्रहलाद भारती ने युवाओं से आव्हान किया कि वह कम से कम एक सामाजिक कार्य हाथ में लेकर देश के विकास में अपना योगदान दें। एवं अपना एक लक्ष्य व उद्धेश्य अवश्य बनायें उसे आधार मानकर आगे बढें तो अवष्य ही सफलता उनके कदमों को चूंमेगी। इससे पहले मुख्य अतिथी श्री प्रहलाद भारती, व विशेष अतिथी डाक्टर चेतेन्द्र कुशवाह,समाज सेवी श्री राजेन्द्र राजपूत,संचालक तात्याटोपे हायर सेकेण्ड्री स्कूल श्री प्रमोद चौधरी, ग्राम सरपंच श्री दिनेश चौधरी , श्री अमन चौधरी व नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री एस एन जयन्त ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मालार्पण किया गया। स्वागत भाशण कार्यक्रम संयोजक व अमर युवाक मण्डल अध्यक्ष श्री चन्दन सिंह धाकड ने दिया। नेहरू युवा केन्द के नेहरू युवा केन्द्र एस एन जयन्त ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में दिनांक 12 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसी के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा भी दिनांक 12 जनवरी से 19 जनवरी तक जिले के विभिन्न ग्रामों में युवा मण्डलो ंके माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा श्री जयन्त ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को संगठित कर स्वामी विवेकानन्द जी के बताये मार्ग पर चलने के लिये प्रोत्साहित करने का एक प्रयास हमेशा से करता रहा है। श्री जयन्त ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अपनी 35वर्ष की अल्प आयु में ही विश्व के युवाओं को एक पहचान दिलाई , नेहरू युवा केन्द्र अपने छोटे छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम के युवाओं को एक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है। इसके लिये नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले के अनेक ग्रामों में युवा व महिला मण्डलों का गठन किया है जो अपने अपने क्षेत्र में गा्रम के विकास में व शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहयोग करते रहते हैं। डाक्टर चेतेन्द्र कुशवाह. ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि युवाओं को आज अपने अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी होना भी आवश्यक है। युवाओं को आगे बढकर समाज सेवा के लिये कार्य करना चाहिये व हमें सर्वधर्म सभ्भव की भावना रखना चाहिये। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुये ग्राम सरपंच श्री दिनेश चौधरी ने कहा कि युवा ही देश के भावी नेता हैं उन्हें आगे आकर देश की सेवा में अपनी भूमिका अदा करना चाहिये। श्री प्रमोद चौधरी ने कहा कि यदि आज के युवा को सच्चा मार्गदर्शक मिले तो अवश्य ही युवा देश की तकदीर बदल सकता है इसके लिये नेहरू युवा केन्द्र एक सार्थक प्रयास कर रहा है श्री राजेन्द्र राजपूत ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ही आज भी युवाओं के एक मात्र प्रेरणा स्त्रोत है। श्री अमन चौधरी. ने कहा कि आज विवेकानन्द जी के आदर्शों पर चलने की अत्यन्त आवश्यकता है स्वामी विवेकानन्द ने अपने अल्प समय में ही देश को एक पहचान दिलाई। इस अवसरपर राष्ट्रीय गीत एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अन्त में आभार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक श्री राकेश रावत ने किया ।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button