पक्का मकान बनने की खुशी लाभान्वित ही बता सकता है- कलेक्टर श्री वर्मा
----- विकास का संदेश लेकर निकली 6 विधानसभाओं में विकास यात्राएं ----- पहले दिन नगरीय निकायों में यात्रा को लेकर दिखा उत्साह

मप्र शासन द्वारा रविवार से प्रदेश की सभी विधानसभाओं में विकास यात्राएं प्रारम्भ हुई। इसी परिप्रेक्ष्य में खरगोन जिलें कि 6 विधानसभाओं में भी यात्राएं प्रारम्भ हुई है। खरगोन विधानसभा की यात्रा कुन्दा तट स्थित प्राचीन कालादेवल महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई। यहां कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने यात्रा के दौरान होने वाली गतिविधियों और मप्र शासन की योजनाओं से हुए विकास के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व संत रविदास की पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान विधायक श्री रवि जोशी, नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, श्री राजेन्द्र राठौर, श्री रणजीत डंडीर, श्री परसराम चौहान, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री भागीरथ कुमरावत, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, एसडीएम श्री ओएन सिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, तहसीलदार श्री योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पार्षगदगण उपस्थित रहे।
सराफा से निकली विकास यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
कलादेवल से निकली विकास यात्रा गणेश मंदिर होकर किला गेट के भीतर से होकर सराफा बाजार से राधावल्लभ मार्केट पहुँची। यहां आयोजित शिविर में पूर्व कृषि राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार ने संबोधित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास वही जो हमें कोई कच्चा मकान आज पक्का बनकर रहने के काम आ रहा है। इसकी असली खुशी वही व्यक्ति बता सकता है जो योजना का लाभ पाकर आने कच्चे मकान से पक्के में रहने लगा है। विकास सड़कों के माध्यम से भी होता है। भारत शासन और मप्र शान की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यक्तिगत विकास हुआ है। इसी तर्ज सड़कों पुल पुलिया के माध्यम से सार्वजनिक विकास हुआ है। यहां पीएम स्वनिधि के हितग्रहियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये गए।

Subscribe to my channel



