पुलिस सहायक उपनिरीक्षक शर्मा के बेटे ने बढ़ाया श्योपुर का गौरव
◆ गृह विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर बनें

श्योपुर ( रवि धाकड़ ) : जिले के पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक रमेश शर्मा के बेटे गौरव शर्मा का देश की प्रतिष्टित यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से गृह विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर चयन हुआ है। गौरव को ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हांसिल हुई है। रमेश शर्मा के बेटे गौरव शर्मा फिलहाल डीआरडीओ हैदराबाद में बतौर वैज्ञानिक पदस्थ है। इससे पहले वे दूरसंचार विभाग भोपाल में भी पदस्थ रहे हैं। हैदराबाद में बतौर वैज्ञानिक पदस्थ रहने के दौरान गौरव शर्मा ने सबसे कठिन माने जाने वाले संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी की। इस एग्जाम के बाद पिछले दिनों गौरव का इंटरव्यू के पश्चात गृह मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर चयन किया गया है। गौरव को ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हांसिल हुई है। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे माता पिता व गुरुजन का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए उन्होंने पूरी एकाग्रता के साथ रोजाना सात से आठ घण्टे की पढ़ाई की। रमेश शर्मा के बेटे की सफलता पर पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Subscribe to my channel



