विकास यात्रा में योजनाओं से वंचितों को जोड़ रहे हैं – सूबेदार सिंह रजौधा

जौरा : जौरा विधानसभा क्षेत्र के जनपद पहाड़गढ़ के अंतर्गत ग्राम गेहतौली में क्षेत्रीय विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने विकास यात्रा पहुंचते ही गांव में सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । इस अवसर पर विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास यात्रायें 5 से 25 फरवरी तक निकाली जा रही हैं जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोई ऐसा गांव नहीं छूटेगा जिसमें विकास यात्रा न पहुंचे । इसके साथ ही जौरा विधायक ने कहा कि विकास की गुणगाथा जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई जा रही है। इसके अलावा महिलायें कलश रखकर उस गांव में निकलती हैं तो जो लोग योजनाओं से वंचित हैं वह भी मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं और उन्हें भी लाभ मिलने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर गरीब , किसान और मजदूर के हित में कार्य कर रही है। पहले गांव में पीने का पानी नहीं मिलता था,अब अधिकतर गांव में नल जल योजना प्रारंभ हो गई है। मोदी जी ने 6000 रुपए किसान सम्मान निधि देने का काम किया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना में 4000 रुपए और जोड़ दिए । भाजपा की सरकार में बेटियां लाडली लक्ष्मी बनी तो अब बहिनों के भाई शिवराज सिंह ने 8 मार्च महिला दिवस से लाडली बहना योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए मिलेंगे । इस अवसर पर विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के साथ प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , कर्मचारी , ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel



