कोरोना काल मे भी जनता के बीच खड़ी रहीं डॉ सलोनी सिंह
अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और जनता को राशन, सेनेटाइजर का लगातार किया वितरण

शिवपुरी : पोहरी विधानसभा में धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा यदि किसी गांव में कोई बीमारी पैर पसार ले तो एक ही नाम याद आता है डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ , लगातार फ्री मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का का सलोनी सिंह बखूबी कर रही हैं और यही एक कारण है कि एक राजनेता के तौर पर नहीं लेकिन समाजसेविका के रूप में सलोनी सिंह क्षेत्र में घर घर तक बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक लोकप्रिय हैं । बड़े भाई के असमय निधन हो जाने के बाद उनकी जनसेवा को आगे बढ़ाने के लिए आपने पोहरी विधानसभा क्षेत्र को चुना और लगातार फ्री मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, निशुल्क विवाह सम्मेलन,अन्य सम्मेलनों में उपहार भेंट करना आदि प्रकल्प लगातार करती रही। क्षेत्र की जनता ने कब सलोनी सिंह को समाजसेविका से राजनेता बना दिया पता ही नहीं चला । विगत दो दशक से भी अधिक समय से लगातार भारतीय जनता पार्टी के एक साधारण से कार्यकर्ता के रूप में निर्विवाद रूप से कार्य कर आज प्रमुख दावेदारों में शामिल हो गई है।
कोरोना काल मे भी जारी रखी सेवाएं
जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था , हर तरफ हाहाकार मचा था सबको अपनी अपनी पड़ी थी । कोई राशन को परेशान था कोई आपदा को अवसर बनाकर कालाबाज़ारी कर रहा था तो कोई अपनो के खो जाने के गम में डूबा था तब सलोनी सिंह ने अपना धैर्य रखा और सबके साथ न केवल खड़ी रहीं बल्कि ग्वालियर , बैराड़ , पोहरी और सतनवाडा के अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए और लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनको जरूरत का सामान उपलब्ध कराया । ग्वालियर शहर में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पोहरी के किसी भी व्यक्ति ने कभी फोन पर भी संपर्क किया उसको तवज्जो दी और हर संभव मदद की । जगह जगह जरूरतमंद व्यक्तियो को भोजन ,दवाइयां ,मास्क ,सेनेटाइजर, बेपोलाइजर इत्यादि किट सहित वितरित किए।
विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है
पोहरी क्षेत्र की जनता डॉ सलोनी सिंह धाकड़ की मांग कर रही हैं। विधानसभा मे डॉ सलोनी सिंह धाकड़ को यदि अवसर मिलेगा तो एक बेहतर उम्मीदवार के रूप में क्षेत्र को बेहतर महिला और शिक्षित विधायक मिलेगा, सलोनी सिंह को क्षेत्र में हर जाति , वर्ग और धर्म से खासा समर्थन मिलेगा । भारतीय जनता पार्टी को जबकि एंटी इनकंबेसी का माहौल है ऐसे में पोहरी सीट को जीतने में आसानी होगी।

Subscribe to my channel



