राज्य मंत्री कुशवाह की पहल पर सीएम राईज योजना के तहत क्षेत्र के दो स्कूलों का होगा उन्नयन

ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल में भी चुनिंदा सरकारी स्कूलों को प्रदेश सरकार की सीएम राईज स्कूल योजना के तहत अत्याधुनिक स्कूलों के रूप में तब्दील किया जा रहा है। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के दो स्कूल सीएम राईज स्कूल बनने जा रहे हैं। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुलैथ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरजा शामिल हैं।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि सीएम राईज स्कूलों में शहर के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकार द्वारा अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधायें जुटाई जायेंगीं। विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्चा सरकार वहन करेगी। स्कूलों को जल्द से जल्द शुरू करने के लिये शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सहित अन्य कार्रवाई शुरू हो गई है। श्री कुशवाह ने बताया कि सीएम राईज स्कूल में आधुनिक कक्ष, खेल मैदान, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब बनाई जायेंगीं। साथ ही हर विद्यार्थी के लिये परिवहन की व्यवस्था, नर्सरी व केजी की कक्षाएँ, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग व्यवस्था, सुसज्जित प्रयोगशालायें व पुस्तकालय, व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था भी रहेगी।
सीएम राईज स्कूल के रूप में जिले के डबरा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय मॉडल उमावि डबरा, भितरवार के अंतर्गत शासकीय मॉडल उमावि भितरवार, ग्वालियर शहर में शासकीय बालक पटेल उमावि, शासकीय कन्या उमावि ग्वालियर, शासकीय पद्मा कन्या उमावि व शासकीय मॉडल उमावि मुरार शामिल है।

Subscribe to my channel



