कांग्रेस कार्यालय पर हुआ झंडा वंदन आजादी का पर्व मनाया धूम–धाम से:–
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने किया झंडावंदन

पोहरी– देश में आजादी का 77 वा पर्व बड़े ही धूम–धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 1947 के दिन इस देश को अंग्रेजी शासन से आजादी दिलाने वाले इन महान पुरुषो के योगदान को भी देश वासियों ने याद किया पोहरी नगर में आजादी के पर्व की धूम देखने को मिली जहां नन्ने–मुन्ने बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लेकर आजादी की खुशी मना रहे है पोहरी नगर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस आजादी के पर्व पर कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आफाक अंसारी ने झंडा वंदन किया एवं देश में अमन शांति का संदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया इसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया गया , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बोले की यह आजादी हमारे महापुरुष के बलिदान के बाद मिली है इन महापुरुषों को नमन जिन्होंने हमें आज खुले में सांस लेने की आजादी दी है देश में सभी साथ रहकर एक नया हिंदुस्तान में रह रहे है वही इस मौके पर–
अंकित राजे कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष, सुमंत ओझा कार्यालय प्रभारी, पवन धाकड़ बगवासा ब्लॉक उपाध्यक्ष, सतपाल धाकड़ मंडलम अध्यक्ष, मुरारी धाकड़ बेशी , खालिद खान सेक्टर प्रभारी, नरेश राठौर सेक्टर प्रभारी, नरोत्तम धाकड़ सेक्टर प्रभारी, इदरीस अंसारी , खुर्शीद अंसारी पूर्व सरपंच, सोनेराम धाकड़ सेवादल अध्यक्ष, कमर सिंह धाकड़, अभिषेक धाकड़ आईटी सेल ,मनीष चकराना NSUI अध्यक्ष, मलखान परिहार,नरेंद्र शाक्य पेंटर, दिलीप सेन, अंसार खान, उदय धाकड़ मेडिकल, गोविंद राठौर, सुनील सेन, नीरज जैन, जिल्लू खान, मनीष धाकड़, जंडेल सिंह,कप्तान तोमर, बुद्धा सेठ, सागर मांझी NSUI, मानव रामदेव NSUI, मुकेश उपाध्याय, रिजवान अंसारी, रवि राजे , दीपांकर राजे, धीरज राजे (बिआ) , एड अबरार खान, एड बी.के. जाटव, संतोष धाकड़ बगवासा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel



