PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशश्योपुर

सरपंच कु. काजल धाकड़ की अभिनव पहल, टॉपर्स को दिए लैपटॉप

विजयपुर : देश आजादी की 77 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस आजादी को पाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों को आहुति अग्रेंजों से लड़ते समय युद्ध के मैदान में दी थी और उनकी यादों को स्मरण करते हुए देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहते हैं कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है इसे जो भी पिएगा अन्याय के खिलाफ जरूर दहाड़ेगा लेकिन हम कहते हैं कि ये वो दूध भी है कि जिसे जो पीता है उसके खून में समाज और देश की प्रगति उसके उत्थान के लिए जोश और उत्साह उबाल लेता है , जब बाजार में मटका खरीदा ज्यादा है तो पूरी तरह से ठोक पीटकर ही खरीदा जाता है ताकि उसकी गुणवत्ता का आंकलन ठीक से किया जा सके लेकिन बात जब जनप्रतिनिधि चुनने की आती है भाई भतीजावाद , जातिवाद और चंद लालच में आकर हम पंचायत से लेकर विधानसभा , लोकसभा में अपने वोट का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं और इसका खामियाजा आने वाले 5 साल तक भुगतते रहते हैं और समय के अनुसार हमारा, हमारे समाज का , गांव का देश प्रदेश का विकास नहीं हो पाता है।

No Slide Found In Slider.

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्योपुर जिले की विजयपुर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ौदा कलां में एक अनूठी पहल देखने को मिली जिसके बारे में जिसने भी सुना उसने पंचायत की सरपंच कु. काजल धाकड़ पुत्री श्रीनिवास धाकड़ की भूरि भूरि प्रशंसा की । दरअसल आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काजल धाकड़ ने ग्राम पंचायत में पंचायत भवन और विद्यालय में ध्वजारोहण किया और स्कूली बच्चों के संस्कृत कार्यक्रमों को देखा , सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया लेकिन अभिनव पहल करते हुए उन्होंने गांव के उन बच्चो को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया जिन्होंने 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में गांव में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।जानकारी के अनुसार सरपंच काजल धाकड़ ने कक्षा पांचवीं और आठवीं के बच्चो को स्मार्ट फोन और दसवीं और बारहवीं के बच्चों को लैपटॉप दिया । उल्लेखनीय है कि काजल धाकड़ बीते साल हुए पंचायत चुनाव में सबसे कम उम्र की सरपंच चुनी गईं थीं अभी वे कॉलेज में अध्यनर्त है । इस प्रकार के प्रकल्प न केवल सबूत हैं उस बात के कि जनप्रतिनिधि शिक्षित होना चाहिए बल्कि इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और उत्साहित होने की भावना जाग्रत होती है।

Chief Editor JKA

PicsArt_10-26-02.06.05
FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button