77 स्वतंत्रता दिवस माकपा कार्यालयों पर किया ध्वजारोहण।

सबलगढ़/कैलारस — 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। सबलगढ़ नगर में माकपा कार्यालय मुन्ने खां ट्रेलर भवन पर प्रातः वरिष्ठ माकपा नेता अनवर खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य पूर्व नपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि आज हम 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। ऐसे में देश के सामने लोकतंत्र को बचाने, संविधान को बचाने की चुनौती मौजूद है। उन्होंने मणिपुर से लेकर हरियाणा तक देश को सांप्रदायिकता की आग में और नस्लीय हिंसा में जलाने की कार्यवाही की कड़ी निंदा की और सभी से आगे आकर देश को बचाने लोकतंत्र को बचाने संविधान की रक्षा करने आपसी भाईचारे और सद्भाव को कायम रखने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने इसके लिए जनता को लामबंद करने का भी आग्रह किया। इस मौके पर माकपा नेता एडवोकेट पूर्व नपाध्यक्ष मुरारी लाल धाकड़ ,अशोक राठौर, प्रभु सगर, इसराइल खान, अरविंद सगर , फरीद खान, नरहरी शर्मा, कमलेश मित्तल, कोक सिह कुशवाहा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कर मौजूद रहे।
कैलारस में बहादुर सिंह धाकड़ भवन पर जिला सचिव महेश प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर माकपा के वरिष्ठ नेता गयाराम सिंह धाकड़ ,कन्हैया लाल, नगर सचिव पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम भी रखा गया।माकपा तथा किसान सभा की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तथा कार्यक्रम आयोजित किए गए।


Subscribe to my channel



