विधायकों को नालायक कहने, ब्राह्मण-बनियों को जेब में रखने वाले मुरली के ये है सुर

भोपाल : सूबे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव अलग ही बयान निकलते हैं । पहले अपनी ही पार्टी के विधायकों को नालायक कहने वाले मुरली ने प्रदेश के ब्राह्मण और बनियों को अपने कुर्ते की जेब में रखने जैसे बयान देकर सुर्खियां बटोरीं थीं । अब एक बार फिर मुरली के सुरों ने विपक्ष को बोलने का मौका दे दिया है तो वहीं भाजपा की राजनीति में कयास लगवाने के अवसर प्रदान कर दिए हैं ।
दरअसल बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तुलना विराट कोहली से की है। खास बात ये हैं कि हाल ही में विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी गई थी। इसके बाद उन्होंने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में सीएम की तुलना विराट कोहली से होने के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। इधर, कांग्रेस नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी के कप्तानी छोड़ने पर मुहर लग गई है।
राव ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान विराट कोहली हैं, पूरी पारी खेलेंगे। वो एक दिन लेट कर सकते हैं, लेकिन पूरे 100 घंटा खेलेंगे। दरअसल, राव बीजेपी के बूथ विस्तारक ऐप की लांचिंग के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया है।

Subscribe to my channel



