पोहरी विधानसभा में महाराज भाजपा वनाम मूल भाजपा
2023 के लिए पोहरी में भाजपा में घमसान, आधा दर्जन दावेदार

पोहरी : आम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्शन मूड में हैं, प्रदेश संयोजक बनने के बाद से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देकर उनमें ऊर्जा का संचार कर रहे हैं, एन केन प्रकारेण भारतीय जनता पार्टी पांचवीं बार सूबे की सत्ता हासिल करना चाहती है इसके लिए कई मौजूदा विधायकों के टिकिट पर कैंची भी चल सकती है । भारतीय जनता पार्टी 2018 की तरह एंटी इनकंबेसी से जूझ रही है तो वहीं सिंधिया और उनके समर्थकों के भाजपा में शामिल होने के बाद से महाराज भाजपा और मूल भाजपा के बीच शीत युद्ध जारी है, मूल कार्यकर्ताओं की मानें तो इतने लंबे समय में सिंधियाईं नेता भाजपा की नीति और रीति को अपना नहीं पाए ।
बात पोहरी विधानसभा क्षेत्र की है , यहां वर्तमान में भाजपा का कब्जा है और यहां से सिंधिया समर्थक सुरेश धाकड़ विधायक हैं लेकिन क्षेत्र में मतदाताओं के बीच ही नहीं बल्कि मूल भाजपाई कार्यकर्ताओं के बीच सुरेश धाकड़ को लेकर खासी नाराजगी है । उल्लेखनीय है कि 2020 में सुरेश धाकड़ सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे और सिंधिया ने उन्हें पीडीडब्ल्यू राज्यमंत्री भी बनवाया था लेकिन सुरेश धाकड़ भाजपा के भगवा रंग में पूरी तरह से रंग नहीं पाए और यही वजह है कि दबी जुबान ही सही उनके अपने ही अब 2023 में सुरेश धाकड़ के टिकिट का विरोध कर रहे हैं। टिकिट की दौड़ में प्रमुख रूप से सुरेश धाकड़ के अलावा दो पूर्व विधायक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ने भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो दोनो ही पूर्व विधायक 2023 में पूरी तरह से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। अब सवाल ये है कि यदि भाजपा सुरेश धाकड़ को ही एक बार फिर मौका देती है तो कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव लड़ने का एलान कर चुके दोनों ही पूर्व विधायक किस ओर से चुनावी रण में शामिल होंगे । वहीं बात सलोनी सिंह की करें तो वे भी लगातार क्षेत्र और पार्टी में सक्रिय हैं , वे लगातार शीर्ष नेतृत्व और संगठन में अपनी दावेदारी पेश कर रहीं हैं, माना तो ये तक जा रहा है कि वर्तमान विधायक और पूर्व विधायकों के बीच शीत युद्ध के चलते स्वच्छ और सर्व स्वीकार्यता वाले चेहरे के रूप में पार्टी सलोनी सिंह को मौका दे सकती है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के बीच करीब आधा दर्जन से अधिक दावेदार हैं जो आगामी विधानसभा चुनाव में स्वयं को अघोषित उम्मीदवार मानकर बाहें चढ़ाकर घूम रहे हैं।


Subscribe to my channel



