पोहरी में एक और सिंधिया समर्थक का भाजपा से स्तीफा, रांठखेड़ा पर जमकर बरसे चकराना

शिवपुरी जिले से भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी का पलायन जारी है अब फिर एक बार पोहरी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले सिंधिया समर्थक भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक पद से त्यागपत्र भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम जारी कर दिया है। बता दें कि अरविंद धाकड़ वर्तमान केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। अरविंद धाकड़ ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ऊपेक्षा और सम्मान न मिलने से भाजपा के कल्चर को नहीं समझ पा रहा हूं। बता दें कि अरविंद धाकड़ आगे किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं किया है।
इस्तीफा देते ही PWD राज्य मंत्री पर लगाए आरोप –
अरविंद धाकड़ ने बताया कि शिवपुरी की भाजपा सिंधिया लिमिटेड कंपनी बन चुकी है। आज भाजपा में कार्यकर्ताओं को गुलाम समझा जाता है उनका मान सम्मान नहीं किया जाता है। मुझे मेरे क्षेत्र में काम करने की ललक थी लेकिन भाजपा ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस बारे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अवगत कराया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके अतिरिक्त पोहरी विधायक एवं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के भाई और पुत्र तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने के प्रयास किए जाते हैं। अरविंद धाकड़ का कहना है कि पोहरी क्षेत्र में बीजेपी के लिए विकास के नाम पर वोट मांगे गए थे लेकिन पोहरी मे बीजेपी के विधायक सुरेश धाकड़ राठखेडा जो बाद में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री भी बने जिनके द्वारा क्षेत्रीय जनता का विकास न करते हुए स्वयं का विकास किया गया इस क्षेत्र में जनता की कोई सुनवाई नहीं होती हमने गांव गांव जाकर सुरेश धाकड़ के लिए विकास के नाम पर वोट मांगे और सुरेश धाकड़ इस पोहरी क्षेत्र से बीजेपी विधायक चुने गए फिर भी पोहरी क्षेत्र का आज तक विकास नहीं हुआ । बीजेपी की इस तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिए मैं भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।


Subscribe to my channel



