भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की पत्रकार वार्ता

आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश के हर घर में नल से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का कार्य संचालित है। वहीं, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कल्याण को केन्द्र में रखकर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना को मंजूरी प्रदान की है। इस योजना में ऐसे घर जिनमें एक से अधिक परिवार (परिवार – पति-पत्नी व बच्चे) रहते हैं, और उनके पास आवासीय भूखण्ड न होने की स्थिति में राज्य सरकार उन्हें निःशुल्क प्लॉट उपलब्ध कराएगी। यह योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास मकान के लिए अपनी ज़मीन नहीं है।
आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के अंतर्गत प्रदेश के हितग्राहियों के खातों में रु.170 करोड़ की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। गरीब कल्याण के इन अभूतपूर्व निर्णयों के लिए मैं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार का अभिनंदन करता हूँ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 5 नवंबर 2021 को केदारनाथ जी के दर्शन कर विकासोन्मुखी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश के जिले में 2 शिवालयों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगी।

Subscribe to my channel



