जनगणना 2021 के लिए जनगणना एवं चार्ज अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दतिया: , 10 नवम्बर 2021/ : जनगणना 2021 के तहत् दो चरणों में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन कार्य करने एवं जनसंख्या की गणना हेतु गणना अधिकारियों एवं चार्ज अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री संजय कुमार ने जिले में इस कार्य के लिए जिला पंचायत के मुख् कार्यपालन अधिकारी को सम्पूर्ण जिले का अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि अपर कलेक्टर सम्पूर्ण जिले के जिला जनगणना अधिकारी होंगे। इस कार्य हेतु सम्पूर्ण जिले के लिए जिला योजना अधिकारी को अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश मेे अनुभाग क्षेत्र दतिया, अनुभाग क्षेत्र सेवढ़ा, अनुभाग क्षेत्र भाण्ड़ेर के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अनुविभागीय जनगणना अधिकारी बनाया गया है। जबकि संबंधित तहसील के तहसीलदार को चार्ज जनगणना अधिकारी अधिकारी बनाया गया है। जिले के नरगीय क्षेत्रों के लए चार्ज जनगणना अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं दतिया नगर के लिए तहसीलदार दतिया नगर को चार्ज जनगणना अधिकारी बनाया गया है। जिले की दतिया, भाण्ड़ेर एवं सेवढ़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी रहेंगे।

Subscribe to my channel



