पोहरी में प्रत्याशी की घोषणा में देरी से भाजपा को नुकसान

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकिट वितरण में की जाने वाली देरी भारी पड़ सकती है । देरी से टिकिट घोषित करने पर न तो उम्मीदवार को पूरे विधानसभा में जनसंपर्क के लिए समय मिल पाएगा और न ही अपने ही दल के रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने का समय मिलेगा जो कि बाद में नुकसान का कारण बन सकता है। टिकिट वितरण में देरी का कारण एक ही सीट पर अनेक प्रबल दावेदारों का होना बताया जा रहा है, दूसरा यह भी कि पार्टी सोचती है कि देरी से टिकिट देने पर अन्य दावेदार बगावत कर दल बदल नहीं कर पाएंगे लिहाजा पार्टी को नुकसान कम होगा लेकिन सच तो ये है कि भले ही बगावत न हो लेकिन भितरघात तो होगा । भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 136 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं लेकिन पोहरी में भाजपा का मौजूदा विधायक होने के बावजूद पार्टी अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी । पोहरी सीट पर वर्तमान में सिंधियाई नेता सुरेश धाकड़ विधायक है और इनके प्रति क्षेत्र में एंटी इनकंबेशी है इसलिए पार्टी टिकिट बदलने की मंशा से टिकिट पर मंथन और विचार कर रही है। इसके अलावा यहां पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, नरेंद्र बिरथरे, डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ लगातार टिकिट के लिए प्रयासरत हैं और प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Subscribe to my channel



